hi_tn/mal/03/06.md

1.2 KiB
Raw Permalink Blame History

सामन्‍य जानकारी

यहोवा लागातार ईस्‍राऐल के लोगो से बात कर रहा है।

मैं यहोवा बदलता नहीं

“खतम नही होता”

अपने पुरखाओं के दिनों से तुम लोग मेरी विधियों से हटते आए हो, और उनका पालन नहीं करते।

"आपने अपने पूर्वजों के दिनों से मेरे हुकम की उलंगना की है"

तुम मेरी ओर फिरो, तब मैं भी तुम्हारी ओर फिरूँगा,

“मुझसे प्‍यार करो और मेरा आदर करो और मैं हमेशा तुमहारी मदद करुँगा।”

हम किस बात में फिरें?

"हम आपसे कभी दूर नहीं गए हैं, इसलिए यह हमारे लिए आपके लौटने के रूप में बोलने का कोई मतलब नहीं है।"