hi_tn/mal/03/04.md

1.4 KiB

सामन्‍य जानकारी

मलाकी वचन 4 में बोलना जारी रखता है, लेकिन याहवे फिर से वचन 5 में बोलने लगता है।

यहूदा और यरूशलेम की भेंट

“भेट यहूदा और यरूशलम के लोगो के द्वारा लाई गयी”

जैसी पहले दिनों में और प्राचीनकाल में भाती थी

“जैसा कि यह दूर अतीत में था”

“तब मैं न्याय करने को तुम्हारे निकट आऊँगा;

तब मैं तुमहारा न्‍याय करने के लिऐ तुमहारे निकट आऊँगा”

जो मजदूर की मजदूरी को दबाते

“मजदूरी करने वाले मजदूर की मजदूरी ना देकर परेशान करना”

परदेशी का न्याय बिगाड़ते

“इजरायल में रहने वाले विदेशियों को वे अधिकार जो उनके पास होने चाहिए को मना करते है"