hi_tn/mal/02/17.md

1.4 KiB

तुमने यहोवा को थका दिया है

यहोवा को इस तरह बताया गया है जैसे कि मनुष्‍य का व्‍यवहार उसको सकता है लेकिन भगवान शारीरिक या भावनात्मक अर्थों में थके हुए नहीं हो सकते। अत: “तुमने यहोवा को थका दिया है”

हमने किस बात में उसे थका दिया?

“निश्‍चय ही हमने उसको नही थकाया”

बातों से

“तुमने उसे अपनी बातो से थका दिया है”

यहोवा की दृष्टि में

“यहोवा की दृष्टि में“ यह वाक्‍यांश “यहोवा के विचार से” को दर्शाता है।”

“न्यायी परमेश्‍वर कहाँ है?”

“निश्‍चय ही प्रमेशवर बुरे लोगो को सजा नही देता”

न्यायी परमेश्‍वर

“प्रमेशवर जो बुरे लोगो को न्‍याय से सजा देता है”