hi_tn/mal/02/13.md

1.3 KiB

सामन्‍य जानकारी

भविषव्‍यकता मलाकी अपने साथी ईस्‍राऐलीयो से लगातार बात कर रहा है।

तुम ने यहोवा की वेदी को रोनेवालों से भिगो दिया है

“ईस बयान का मतलब यहोवा के भगतो की अप्रवानगी का ईशारा है”

रोनेवालों और आहें भरनेवालों के आँसुओं से

“बहुत रोने से”

वह तुम्हारी भेंट की ओर दृष्टि तक नहीं करता,

यहा पर “भेंट की ओर मुड़ना” इसको सविकारना और देने वाले का पक्ष लेने को दर्शाता है।

वह तुम्हारी भेंट की ओर दृष्टि तक नहीं करता,

“जो यहोवा कि वेदी पर बलिदान देने पर रोते है”

तुम्हारे हाथ से

“तुम से”