hi_tn/mal/02/10.md

3.3 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहा पर भविषव्‍यकता मलाकी अपने साथी ईस्‍राऐलीयो से बात कर रहा है।

क्या हम सभी का एक ही पिता नहीं? क्या एक ही परमेश्‍वर ने हमको उत्‍पन्‍न नहीं किया?

“तुम जानते हो कि हमारा ऐक ही पिता है और प्रमेशवर ने हममें से एक जाती को बनाया है”

क्या एक ही परमेश्‍वर ने हमको उत्‍पन्‍न नहीं किया?

“सच्‍च में उसी प्रमेशवर ने हमें बनाया है”

हमको उत्‍पन्‍न नहीं किया

शायद यह ईबरानीयो से एक जाती की त्‍यारी को दर्शाता है।

हम क्यों एक दूसरे का विश्वासघात करके अपने पूर्वजों की वाचा को अपवित्र करते हैं?

“सच्‍च में हमें अपने भाईयो से बुरा व्‍यवहार नही करना चाहीऐ और जिस तरह हम कर रहे है उसकी विधीयो की उलंगना करके प्रमेशवर की वाचा का अनादर करते है“

यहूदा ने विश्वासघात किया है,

“यहूदा के लोगो ने विश्वासघात किया है”

इस्राएल में और यरूशलेम में घृणित काम किया गया है

“इस्राएल में और यरूशलेम में लोगो ने घृणित काम किया है“

यहूदा ने यहोवा के पवित्रस्‍थान को जो उसका प्रिय है, अपवित्र किया है

“यहूदा के लोगो ने यहोवा के पवित्र स्‍थान को अपवित्र कर दिया है”

यहूदा ने पराए देवता की कन्या से विवाह करके

“अन्‍यजाती की औरत से शादी की जो मूर्तो की पूजा करती है”

सेनाओं के यहोवा की भेंट चढ़ानेवाले को यहूदा से काट डालेगा!

“यहोवा ईस्‍राऐली समाज में से किसी को भी मार सकते है”

याकूब के तम्बुओं में से

यह याकूब के समाज को दर्शतात।

याकूब

यह ईसराऐक को दर्शाता है

याकूब

“पूरनरुप से हर कोई”