hi_tn/mal/02/03.md

2.2 KiB

मैं तुम्हारे मुँह पर तुम्हारे पर्वों के यज्ञपशुओं का मल फैलाऊँगा,

यहा पर “ तुम्हारे मुँह पर यज्ञपशुओं का मल“ अपमान को दर्शाता है। अत: “सच्‍च में मैं तुमहे अपमान की गहिराई में धकेल दूँगा, यह इतना बुरा होगा जैसे कि मैने तेरे चहरे पे गोबर पोत दिया है“

तुम्हारे पर्वों के यज्ञपशुओं का मल

यहा पर “पर्वों” जानवरो को दर्शाते है जो कि जाजक इस्‍राऐलीयो के पर्व पर जानवरो को बलीदान के लिऐ भेट करते है। “मल” पशूयो के द्वारा किये गये मल को दर्शाता है, या फिर पशूयो को काटने के बाद जानवरो के अंदर से पाया जाने वाला मल है।

उसके संग तुम भी उठाकर फेंक दिए जाओगे।

“और वह तुमहे उठाकर गोबर के ढेर पर फेंक देंगे, प्रमेशवर निश्‍चित करेगा कि वह तुमहे ऊठाऐं जब वह गोबर उठा रहे हों”

उसके संग तुम भी उठाकर फेंक दिए जाओगे।

प्रमेशवर विशवाशधाती जाजक को ईतनी बुरी सजा देगा जैसे के उनका सरीर जानवरो के मल के साथ उठा लिया हो

लेवी

“इस लिऐ मेरी वाचा तुमहारे साथ रहेगी, लेवी के वंशज”