hi_tn/mal/01/10.md

1.7 KiB

भला होता

यह बड़ी ईच्‍छा को प्रकट करता है।

कि तुम मेरी वेदी पर व्यर्थ आग जलाने न पाते!

इस लिऐ कि तुम अगनी बली के लिऐ आग ना जला सको जो कि मैं सविकर ना करूँ

तुम्हारे हाथ से

“तुमहारी ओर से”

उदयाचल से लेकर अस्ताचल तक

इस दोहरी वाक्‍यांश का अर्थ है "हर जगह।" यह "राष्ट्रों के बीच" और "हर जगह" के समानांतर है

अन्यजातियों में मेरा नाम महान है,

“मैं अन्‍य जातीयो में सम्‍मान पाऊँगा”

मेरा नाम

“नाम” यहा पर, आदर और सम्‍मान को दर्शाता है।”

हर कहीं मेरे नाम पर धूप और शुद्ध भेंट चढ़ाई जाती है;

"इन राष्ट्रों में लोग मेरी अराधना करने के लिए मुझे धूप और शुद्ध बलीदान चढ़ाएंगे"

मेरे नाम पर

“यहा पर “नाम” यहोवा को दर्शाता है अत: “मेरी ओर”

जो भोजनवस्तु

“जो मास वेदी पर चड़ाया जाता था।”