hi_tn/mal/01/06.md

2.4 KiB
Raw Permalink Blame History

सामन्‍य जानकारी

यहोवा एक काल्पनिक वार्तालाप का उपयोग करके पुजारियों को फटकार लगाता है जिसमें पुजारी विरोध करते हैं कि वे सही कर रहे हैं और यहोवा उन्हें बताता है कि वे क्या गलत कर रहे हैं।

मेरे नाम का अपमान करते हो

“तुम मुझसे ऐसा विवहार करते हो जैसे कि तुम मुझसे नफरत करते हो”

‘हमने किस बात में तेरे नाम का अपमान किया है?

“हमने सच्‍च में तेरे नाम का अपमान नही किया“ या “हमे बतायो कि हमने कैसे तुमहारे नाम का अपमान किया है क्‍योकि हम नही सोचते कि हमने ऐसा किया है।”

अशुद्ध भोजन

“अशुद्ध” हर उस चीज का वर्नण है जो प्रमेशवर को बलीदान के लिऐ ऊचित नही है।

हम किस बात में तुझे अशुद्ध ठहराते हैं?

“हमें बतायो हमने कैसे तुमहे अशुद्ध किया, क्‍योकि हम नही सोचते कि हमने ऐसा किया है।”

तुझे अशुद्ध ठहराते हैं

यह वाक्‍यांश उसको अनूचित बलीदान देने के द्वारा प्रमेशवर कि निंदा करने को दर्शाता है।

मेज

यह वेदी को दर्शाता है।

इस बात में भी, कि तुम कहते हो, ‘यहोवा की मेज तुच्छ है।’

“तुमने कथनी से मुझे अशुद्ध किया है “यहोवा“ की मेज तुच्‍छ है।”

तुच्छ है

“बेकार जाना”