hi_tn/mal/01/01.md

3.3 KiB

मलाकी के द्वारा इस्राएल के लिए कहा हुआ यहोवा का भारी वचन।

यह बयान के रूप में प्रकट किया जा सकता है। “यह मलाकी के द्वारा ईस्‍राऐल को यहोवा के वचन की घोषना है

यहोवा

यह प्रमेशवर का ऐक नाम है जो प्रमेशवर ने अपने लोगो पर पुराने नियम में प्रकट किया था।

मलाकी के द्वारा

“मलाकी के कार्य द्वारा”

तूने हमें कैसे प्रेम किया है?

“तुमने हमें प्रकट नही लिया के तुम हमें प्‍यार करते हो”

क्या एसाव याकूब का भाई न था?

“तुम जानते हो कि एसाव याकूब का भाई था”

यहोवा की यह वाणी है,

“यहोवा स्‍तनिष्‍ठा से यह कहता है“

मैंने याकूब से प्रेम किया

“जैसा कि तुम जानते ही हो, मैंने अपने आप को याकूब से प्‍यार को वाचा के साथ बाध रखा है”

मैंने याकूब से प्रेम किया

यह नाम “याकूब” सिरफ याकूब को ही नही, परंतू उसके सारे वंशज को भी दर्शाता।

एसाव को अप्रिय जानकर

यहा पर “अप्रिय” का मतलब कि एसाव और यहोवा के बीच कोई भी वाचा नही है। इसलिऐ इसका मतलब यह नही के यहोवा भावनातमिक रूप से एसाव के विरुध है।

एसाव को अप्रिय जानकर

यह नाम “एसाव” सिरफ एसाव को ही नही, परंतू उसके सारे वंशज को भी दर्शाता।

उसके पहाड़ों को

यह ऐदोम के पहाड़ी देश को दर्शाता है।

उसकी पैतृक भूमि को जंगल के गीदड़ों का कर दिया है

पुराने नियम में जंगली जानवरो की मोजूदगी जेसे के गीदड़ अधिकतर लोगो द्वारा विरान देश यहा वह कभी रहते थे का वर्नण करते है

उसकी पैतृक भूमि को

यहा “विरासत” शब्‍द उस क्षेत्र के लिऐ खड़ा है जो एसाव के वंशज यदोम की जाती कबजा करेगी।