hi_tn/luk/23/39.md

1.1 KiB

उसकी निन्दा करके

“यीशु का ठट्ठा करते हुए”

क्या तू मसीह नहीं?

इस प्रश्न का उद्देश्य उत्तर पाना नहीं परन्तु यीशु के मसीह होने पर सन्देह प्रकट करना था।

दूसरे ने उसे डांट कर कहा

“दूसरे अपराधी ने कहा”

उसे डांट कर

“उस अपराधी को डांटकर कहा”

तू भी तो वही दण्ड पा रहा है

“तू इस दण्ड के योग्य ठहराया गया है” (यू.डी.बी.)

हम तो न्यायानुसार दण्ड पा रहे हैं

“हम तो इस दण्ड के योग्य है”।

वह मनुष्य

वह यीशु के बारे में कह रहा था