hi_tn/luk/21/37.md

1.3 KiB

दिन को मन्दिर में उपदेश करता था

“दिन के समय वह मन्दिर में उपदेश देता था” आगे के पदों से ज्ञात होगा कि यीशु और अन्य लोग यीशु की मृत्यु से पूर्व उस सप्ताह प्रतिदिन क्या-क्या करते थे।

मन्दिर में

इसका अर्थ है, “मन्दिर परिसर में”

रात को बाहर जाकर

“रात में वह नगर से बाहर चला जाता था” या “प्रतिदिन रात में वह नगर से बाहर चला जाता था।

सब लोग

यह एक अतिशयोक्ति है। इसका अर्थ है “बहुत बड़ी संख्या में मनुष्य” या “लगभग सब ही”

भोर को तड़के

“दिन तड़के ही लोग आ जाते थे” या “प्रतिदिन सुबह भोर को ही”

उसकी सुनने

“उसकी शिक्षा सुनने”