hi_tn/luk/21/23.md

2.2 KiB

x

(यीशु अपने शिष्यों से भविष्यद्वाणी कर रहा है)

देश में बड़ा क्लेश

इसके संभावित अर्थ हैं, (1) देशवासियों पर विपत्ति आएगी” या (2) देश में शारीरिक कष्ट का समय होगा”

इन लोगों पर बड़ा प्रकोप होगा

इन लोगों पर क्रोध उगला जाएगा, इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है, “ये लोग परमेश्वर के क्रोध का अनुभव करेंगे” या “परमेश्वर इन लोगों से बहुत क्रोधित होगा”। यहाँ दण्ड का सलंग्न अर्थ स्पष्ट किया जा सकता है, “इन लोगों को दण्ड दिया जाएगा” या “परमेश्वर इन लोगों को दण्ड देगा”

वे तलवार के कौर हो जाएंगे

“वे तलवार से मारे जाएंगे” शत्रु के सैनिक उन्हें मार डालेंगे।

सब देशों के लोगों में बन्दी बनाकर पहुंचाए जाएंगे।

इसका अनुवाद कर्तृवाच्य में किया जा सकता है। उनके बैरी उन्हें बन्दी बनाकर अन्य देशों में ले जाएंगे।

यरूशलेम अन्य जातियों से रौंदा जाएगा

इसके संभावित अर्थ हैं, (1) अन्य जातियाँ यरूशलेम को जीतकर उसमें वास करेगी या (2) अन्य जातियां यरूशलेम के निवासियों को नष्ट कर देंगी।