hi_tn/luk/21/14.md

1.4 KiB

x

(यीशु अपने शिष्यों से भविष्यद्वाणी कर रहा है)

अपने-अपने मन में ठान लो

“निश्चय कर लो” या दृढ़ संकल्प कर लो”

हम पहले से उत्तर देने की चिन्ता न करेंगे

“आरोपों के लगाए जाने पर प्रतिवाद में अपनी सुरक्षा हेतु कुछ कहने के लिए समय से पूर्व चिन्ता नहीं करें”

बोल और बुद्धि

“बुद्धि के वचन” या “बुद्धिमानी की बातें”

मैं तुम्हें ऐसा बोल और बुद्धि दूंगा

“मैं तुम्हें बताऊंगा कि बुद्धि की कैसी बातें करो”

कि तुम्हारे सब विरोधी सामना या खण्डन न कर सकेंगे

इसका अर्थ है, “तुम्हारे विरोधी निरूत्तर हो जाएंगे या तुम्हारी बात को गलत सिद्ध नहीं कर पाएंगे।