hi_tn/luk/20/15.md

1.6 KiB

x

(यीशु वही शिक्षाप्रद कथा सुना रहा है)

दाख की बारी के बाहर निकाला

“किसानों ने उसके पुत्र को दाखकी बारी के बाहर ले जाकर मार डाला”

दाख की बारी का स्वामी उनके साथ क्या करेगा?

यीशु इस अलंकारिक प्रश्न द्वारा दाख की बारी के स्वामी की प्रतिक्रिया पर श्रोताओं का ध्यान आकर्षित करवाना चाहता था। इसका अनुवाद आज्ञा सूचक वाक्य में किया जा सकता है, “अब सुनो कि दाख की बारी का स्वामी उसके साथ क्या करेगा”।

परमेश्वर करे ऐसा न हो।

“परमेश्वर ऐसा न होने दे” या “ऐसा कभी न हो” श्रोता समझ गए थे कि परमेश्वर उन्हें यरूशलेम से विस्थापित करेगा क्योंकि उन्होंने मसीह को त्याग दिया था। अतः उन्होंने अपनी प्रबल इच्छा व्यक्त की कि ऐसा दुर्भाग्य उन पर आए।