hi_tn/luk/19/08.md

1.3 KiB

प्रभु

यह यीशु के सन्दर्भ में है

आज इस घर में उद्धार आया है

इस भाववाचक संज्ञा “उद्धार” का अनुवाद “उद्धार करना” क्रिया में किया जा सकता है, “परमेश्वर ने इस परिवार का उद्धार किया है”

इस घर में

यहाँ जिस शब्द का अनुवाद “घर” किया गया है उसका अर्थ है घर में रहने वाले लोग या परिवार (देखें: Metonymy)

यह भी

“यह मनुष्य भी” या “जक्कई भी”

अब्राहम का पुत्र

इसके संभावित अर्थ हैं, (1) “अब्राहम का वंशज” या (2) “जिस व्यक्ति का विश्वास अब्राहम के जैसा है”

खोए हुओं को

“परमेश्वर से दूर हो गए मनुष्यों को” या “जो पाप करके परमेश्वर से दूर हो गए हैं”