hi_tn/luk/16/16.md

2.1 KiB

x

(यीशु फरीसियों को उपदेश दे रहा है)

व्यवस्था और भविष्यद्वक्ता

परमेश्वर का संपूर्ण लिखित वचन

यूहन्ना तक रहे

इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है, “यूहन्ना के आगमन और प्रचार करने तक”

इस समय परमेश्वर के राज्य का सुसमाचार सुनाया जा रहा था।

इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है, “हम मनुष्यों को परमेश्वर के राज्य का शुभ सन्देश सुना रहे थे”।

हर कोई उसमें प्रबलता से प्रवेश करता है

इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है, “अनेक मनुष्य उसमें प्रवेश करने का यथासंभव प्रयास कर रहे थे”, ये उन मनुष्यों के बारे में है जो यीशु की शिक्षाओं को सुनकर उनका पालन करते थे।

आकाश और पृथ्वी का टल जाना.... सहज है

“तुम जानते हो कि आकाश और पृथ्वी नहीं टल सकते, अतः निश्चित जान लो”

व्यवस्था का एक बिन्दु

“व्यवस्था का छोटे से छोटा अंश भी” इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है, “मूसा के विधान की सबसे छोटी बात”

मिट जाने

“विधान से हटना”