hi_tn/luk/14/23.md

1.0 KiB

x

(यीशु वही कथा सुना रहा है)

सड़कों पर और बाड़ों की ओर जा

इसका संदर्भ नगर को बाहर की सड़कों और पगडंडिओं से है। इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है, “नगर के बाहर मुख्य मार्गों और पगडंडियों में जा”

उन आमंत्रित लोगों में से

यहाँ लोगों शब्द का मूल अर्थ है “वयस्क पुरूष” न कि साधारण जनता।

आमंत्रित

“जिन्हें मैंने निमंत्रण भेजा था”

मेरे भोज को न चखेगा

“मेरे द्वारा तैयार किए गए भोजन का आनन्द नहीं लेने पाएगा”