hi_tn/luk/11/47.md

1.0 KiB

x

(यीशु विधि शिक्षकों से ही बातें कर रहा है)

(और यह भी)

इस उक्ति द्वारा भविष्यद्वक्ताओं के प्रति उनके सम्मान ओर उनके पूर्वजों द्वारा भविष्यद्वक्ताओं की हत्या के मध्य विषमता की ओर ध्यान आकर्षित करवाया गया है।

तुम गवाह हो और अपने बाप दादों के कामों से सहमत हो।

यहाँ झिड़की निहित है, “तुमने उनके कामों को अनुचित नहीं कहा”। वे भविष्यद्वक्ताओं की हत्याओं के बारे में जानते थे परन्तु उन्हें दोषी नहीं ठहराते थे।