hi_tn/luk/11/30.md

919 B

दक्षिण की रानी

अर्थात् शीबा की रानी। शीबा इस्त्राएल के दक्षिण में एक राज्य था।

न्याय के दिन... उन्हें दोषी ठहराएगी

“खड़ी होकर उन्हें दोष देगी”

पृथ्वी की छोर से आई थी

“वह बहुत दूर से आई थी”। “पृथ्वी की छोर एक मुहावरा है जिसका अर्थ है “बहुत दूर से”।

सुलैमान से भी बड़ा है

यीशु उन्हें झिड़की द्वारा जो समझाना चाहता था, “परन्तु तुमने मेरी बातें नहीं सुनी”।