hi_tn/luk/11/29.md

1.6 KiB

इस युग के लोग

“इस समय के लोग” (यू.डी.बी.)

चिन्ह ढूंढ़ते हैं

“वे मुझसे चिन्ह देखना चाहते हैं” या “तुम में से अनेक जन चाहते हैं कि मैं चिन्ह दिखाऊं” वे कैसा चिन्ह देखना चाहते थे इसका अभिप्रेत जानकारी यू.डी.बी. के जैसे स्पष्ट की जा सकती है। (देखें: )

चिन्ह उनको न दिया जाएगा।

“परमेश्वर उन्हें कोई चिन्ह नहीं देगा”

योना के चिन्ह

इसका अनुवाद किया जा सकता है, “योना के साथ जो हुआ” या “योना के लिए परमेश्वर ने जो चमत्कार किया” (यू.डी.बी.)

जैसा योना चिन्ह ठहरा.... वैसे ही

अर्थात उस युग के यहूदियों के लिए यीशु परमेश्वर का वही चिन्ह होगा जो योना नीनवे के लोगों के लिए परमेश्वर का चिन्ह था।

मनुष्य का पुत्र

यीशु स्वयं को संबोधित कर रहा है