hi_tn/luk/10/33.md

2.1 KiB

x

(यीशु उसी मनुष्य के प्रश्न, "मेरा पड़ोसी कौन है?" के उत्तर में कहानी सुना रहा है)

एक सामरी

कहानी में एक नया मनुष्य प्रवेश करता है। उसका भी नाम नहीं दिया गया है। हमें केवल यही बताया गया है कि वह एक सामरियावासी है। यहूदी सामरियों से घृणा करते थे अतः उन्होंने यही सोचा कि वह उस घायल यहूदी की सहायता नहीं करेगा।

उसे देख कर

“उस घायल व्यक्ति को देखकर उस सामरियावासी”

तरस खाया

“उसे देखकर उसे तरस आया”

उसके घावों पर तेल और दाखरस डालकर पट्टियां बांधी।

उसने पहले तेल और दाखरस डाला होगा, इसलिए इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है, “उसने उस मनुष्य के घावों पर दाखरस डालकर और तेल लगाकर पट्टियां बान्धी” दाखरस संक्रमण से बचाने के लिए काम में लिया जाता था।

अपनी सवारी पर चढ़ा कर।

“अपनी सवारी के पशु पर” समान ढोने के लिए वह जिस पशु को लाया था, संभवतः गधा।

दो दीनार

दो दिन की मजदूरी के तुल्य पैसा देकर

भटियारे

“सराय का स्वामी” या “प्रबन्धक”