hi_tn/luk/09/12.md

1.1 KiB

जब दिन ढलने लगा

“सूर्यास्त के समय” या “दिन के अन्त में” या “संध्या समय”

भीड़ को विदा कर

“जनसमूह को जाने दे”

जाकर इन लोगों के लिए भोजन मोल लें

इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है, “या फिर हम जाकर भोजन मोल लें” या आप एक नया वाक्य रच सकते हैं, “यदि तू उन्हें भोजन करवाना चाहता है तो हमें जाकर भोजन मोल लेना पड़ेगा”।

वे लोग पांच हजार पुरूषों के लगभग थे

स्त्रियों और बच्चों को जो उनके साथ थे नहीं गिना गया था।

उन्हें .... बैठा दो

“उनसे बैठने के लिए कहो”