hi_tn/luk/07/44.md

1.0 KiB

उस स्त्री की ओर फिर कर

“उस स्त्री को देखकर”, उसकी ओर देखकर यीशु ने शमौन का ध्यान उसकी ओर आकर्षित किया।

मेरे पांव धोने के लिए पानी .... आंसुओं से भिगोए

अतिथि के लिए शिष्टाचार व्यक्त करने की कुछ मुख्य विधियां थी। (यीशु शमौन में शिष्टाचार की कमी की तुलना उस स्त्री की आभार व्यक्ति से कर रहा है।)

उसने मेरे पांवों को चूमना न छोड़ा

इसका सकारात्मक अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है, “वह मेरे पांवों को लगातार चूम रही है”