hi_tn/luk/05/27.md

1.1 KiB

इसके बाद

पिछले पदों में व्यक्त घटनाओं के बाद

एक चुंगी लेने वाले को .... देखा

“एक चुंगी लेने वाले पर ध्यान दिया” या “एक चुंगी लेने वाले को निहारा”

चुंगी की चौकी

चुंगी कक्ष में” या “चुंगी स्थल में”, यह या तो एक प्रकार का कमरा था या सड़क के किनारे मेज़ लगा कर वे बैठा करते थे कि लोगों से सरकारी कर वसूल करें।

मेरे पीछे हो ले

इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है, “मेरा शिष्य हो जा” या “मुझे गुरू मान कर आजा”

सब कुछ छोड़कर

“चुंगी लेने का काम त्याग कर”