hi_tn/luk/02/30.md

1.3 KiB

तेरे उद्धार को

इसका संदर्भ यीशु से है, यीशु के द्वारा परमेश्वर मनुष्यों का उद्धार करेगा।

तैयार किया है

“योजना बनाई है” या “होने का कारण बताया है”

लोगों के सामने

“संपूर्ण मानवजाति के देखने के लिए”

वह होगा

यह उद्धारकर्ता के संदर्भ में है।

प्रकाश देने के लिए ज्योति

इसका अनुवाद किया जा सकता है “यह बालक मनुष्यों को समर्थ बनायेगा कि वे परमेश्वर के सत्य को अति उचित ग्रहण करें जैसे ज्योति मनुष्य को देखने में समर्थ बनाती है।

इस्राएल की महिमा हो

इसका अनुवाद हो सकता है, “तेरी प्रजा इस्राएल में ज्योति के आगमन का कारण होगा”।