hi_tn/lev/27/22.md

1.5 KiB

पवित्र ठहराए।

शब्द "पवित्र ठहराए" का अर्थ है की किसी चीज़ से अलग होना ताकी वह किसी निश्चित उद्देश्य को पूरा कर सके।

  • इस्राएलियों को परमेश्वर की सेवा के लिए अलग रखा गया था।
  • पवित्र आत्मा ने अंताकिया मे मसीहीयों को आदेश दिया कि परमेश्वर जो काम तुमसें कराना चाहते हैं उसके लिए वे पौलूस और बरनबास को अलग करें।
  • एक विशवासी जो परमेश्‍वर की सेवा के लिए पवित्र किया जाए वह परमेश्‍वर की इच्छा को पूरा करने के लिए" समर्पित होता है।
  • "पवित्र" शब्द का एक अर्थ भगवान से संबंधित और दुनिया के पापी तरीकों से अलग होना है।
  • "पवित्र करने" शब्द का अर्थ है, परमेश्वर की सेवा के लिए एक व्यक्ति को अलग करना।