hi_tn/lev/27/19.md

1.2 KiB

तो खेत आगे को कभी न छुड़ाया जाए।

अर्थात, वह उसे वापिस मोल नही ले सकता।

यदि खेत को छुड़ाना चाहे।

इसका यह अर्थ है कि यदि वह भूमि को जुबली के वर्ष से पहले ना छुड़ाए।

जुबली के वर्ष में।

बहाली के इस साल में। या इस साल कि भूमि को वापिस किया जाए और दासों को मुक्‍त किया जाए। यह एक ऐसा साल था जब यहूदियों को भूमि को उसके मूल मालिकों को लौटाना था और दासों को मुक्त करना था।

तब पूरी रीति से यहोवा के लिये पवित्र ठहरे।

इसका यह अर्थ है कि कोई पुरी रीती से यहोवा को देदे।