hi_tn/lev/27/17.md

750 B

जुबली का वर्ष।

जुबली एक वर्ष था जब यहूदियों को वह भूमि उनके असल मालिकों को वापस करनी थी और दासों को मुक्त करना था। अत: तुम्‍हारे लिए बहाली का एक साल।

उसका दाम तेरे ठहराने के अनुसार ठहरे।

अर्थात इसकी किमत एक सी रहे।

उतना याजक के ठहराने से कम हो।

अर्थात, उसे अनुमानित मूल्य कम करना चाहिए।