hi_tn/lev/27/03.md

1.3 KiB

तुम्‍हारा ठहराया मूल्‍य।

भुगतान करने के लिए या तुम्‍हे भुगतान करना होगा।

बीस... साठ... पचास... तीस।

20... 60... 50... 30

पचास शेकेल का चाँदी।

अर्थात 500 ग्राम की चाँदी।

पवित्रस्‍थान के शेकेल के अनुसार।

वहाँ पर अलग अलग वज़न वाले शेकेल थे। वह इनमें से एक है जो लो प्राष्‍चित के तम्‍बू के पवित्रस्‍थान में इस्‍तेमाल करते थे।और इसका वज़न लगभग 11 ग्राम था। अत: जिस तरह का शेकेल पवित्रस्‍थान मे इस्‍तेमाल किया जाता है तुम भी वैसा ही इस्‍तेमाल करना।

तीस शेकेल।

अर्थात 30 चाँदी के टुकरे, जिसमें हर एक का वज़न 10 ग्राम है।