hi_tn/lev/26/44.md

1.2 KiB

समान्‍य जानकारी।

यह यहोवा के संदेश को समाप्‍त करता है जो उसने मूसा को पर्वत सीने पर जो आज्ञाएँ मानते है उनकी आशीषों के बारे में और जो आज्ञा नहीं मानते उनके दण्डो के बारे में दिया था।

मैं उनके पितरों से बाँधी हुई वाचा को स्मरण करूँगा।

मैं उनके पितरों से की हुई वाचा को पुरा करुँगा।

अन्यजातियों की आँखों के सामने।

इसका यह अर्थ है कि राष्ट्रों के ज्ञान में या राष्ट्र इसके बारे में जानेंगे।

अन्यजातियाँ।

यह राष्‍ट्रों के लोगो को दर्शाता है। अत: राष्‍ट्रों के लोगों की आँखों में।