hi_tn/lev/26/37.md

2.7 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा ने यह बयान करना जारी रखा कि जब वे अपने शत्रुओं के देशों में जाने के लिए मजबूर होंगे तो इस्राएलियों का क्या होगा।

मानो तलवार के भय से …गिरते जाएँगे।

तलवार यहाँ तो किसी ऐसे व्यक्ति का दर्शाती है जो तलवार का उपयोग करके किसी को मारने के लिए तैयार है। या दुश्मन की सेना से हमले हो। अत: जैसे कि तुम किसी ऐसे व्यक्ति से भाग रहे थे जो तलवार लेकर तुम्‍हारा पीछा कर रहा था।

तुम को अपने शत्रुओं के सामने ठहरने की।

अपने शत्रुओं के सामने ठहरने का यह अर्थ है कि गिरना नही जब दुश्‍मन हमला करे और तुम्‍हारे विरुद्ध लड़ाई करे। अत: अपने दुश्मनों का विरोध करो जब वे तुम पर हमला करे।

तुम्हारे शत्रुओं की भूमि तुम को खा जाएगी।

यहाँ पर यहोवा शत्रुओं की भूमि की बात कर रहा है जैसे कि वह एक जानवर हो जो इस्राऐलियों को खा जाएगी। शब्‍द “खा जाएगी“ इस बात पर जोर देता है कि जादातर इस्राएली वहाँ पे मर जाऐगे। अत: तुम अपने दुश्‍मनों के देश में ही मर जाओगे।

तुम में से जो बचे रहेंगे।

तुम में से वे जो मरे ना हो।

अपने अधर्म के कारण गल जाएँगे।

अधर्म के कारण गल जाएँगे का अर्थ यह की वे अपने पापो के करण गलेंगे।

अपने पुरखाओं के अधर्म।

यहाँ पर “अपने पुरखाओं“ उनके पुर्वंजो को दर्शाता है।