hi_tn/lev/26/34.md

1.6 KiB

वह देश अपने विश्रामकालों को मानता रहेगा।

फिर सब्त के नियम के अनुसार भूमि विश्राम करेगी।

तब ही वह देश विश्राम पाएगा।

परमेश्‍वर जमीन के बारे में कर रहे है कि वह खेती नही होगी, जैसे कि वह एक व्यक्ति था जो आराम पे था। अत: वहाँ खेती नही की जाएगी।

तुम्‍हारे हृदय में मैं कायरता उपजाऊँगा।

उनके हृदय में मैं कायरता उपजाऊँगा का अर्थ है कि उन्‍हे डरपोक बनाना। अत: मैं तुम्‍हे अत्‍यन्‍त डरपोक बनाऊगा।

वे ऐसे भागेंगे जैसे कोई तलवार से भागे।

तलवार यहाँ तो किसी ऐसे व्यक्ति का दर्शाती है जो तलवार का उपयोग करके किसी को मारने के लिए तैयार है। या दुश्मन की सेना से हमले हो। अत: जैसे कि तुम किसी ऐसे व्यक्ति से भाग रहे थे जो तलवार लेकर तुम्‍हारा पीछा कर रहा था।