hi_tn/lev/26/29.md

963 B

मैं ढा दूँगा... तोड़ डालूँगा... तुम्हारी लोथों को फेंक दूँगा।

परमेश्‍वर यह सब करने के लिए सेना को भेजेगा। अत: मैं एक दुश्‍मन की सेना को भेजुँगा जो ढा देगी... तोड़ डालेगी... तुम्हारी लोथों को फेंक देगी।

तुम्हारी लोथें।

तुम्हारी लाशें।

तुम्हारी मूरतों पर।

परमेश्‍वर मूर्तियों के जीवित न होने की बात करते हैं जैसे कि वे जीवित थी और फिर मर गई। अत: तुम्‍हारी बेजान मूर्तियाँ।