hi_tn/lev/26/27.md

1.3 KiB

यदि तुम मेरी न सुनोगे।

सुनना उसके द्वारा कही बातों के मानने को दर्शाता है। अत: यदि तुम मेरी आज्ञाओं का पालन न करो।

मेरे विरुद्ध चलते ही रहो।

चलना व्‍यवहार को दर्शाता है। किसी के विरुद्ध चलना उसके खिलाफ होने को दर्शाता है। अत: मेरे खिलाफ विद्रोही या मेरे खिलाफ लड़ना।

मैं तुम्हारे विरुद्ध चलूँगा।

चलना व्‍यवहार को दर्शाता है। किसी के विरुद्ध चलना उसके खिलाफ होने को दर्शाता है। अत: मैं तुम्‍हारे विरुद्ध हो जाऊँगा।

तुम को सातगुणी ताड़ना और भी दूँगा।

इसका मतलब यह है कि यहोवा अपनी सज़ा की कठोरता को बढ़ाएगा।