hi_tn/lev/26/23.md

1.7 KiB

यदि तुम इन बातों पर भी मेरी।

यदि मैं तुम्हें इस तरह से दंडित करता हूं।

मेरी ताड़ना से न सुधरो।

इसका यह अर्थ है कि तुम अभी भी मेरी आज्ञाँए नहीं मानते।

मेरे विरुद्ध चलते ही रहो।

चलना व्‍यवहार को दर्षाता है। परमेश्‍वर के विरुद्ध चलना उसके खिलाफ होने को दर्षाता है। अत: मेरे खिलाफ विद्रोही।

मैं भी तुम्हारे विरुद्ध चलूँगा।

चलना व्‍यवहार को दर्शाता है। उनके विरुद्ध चलना परमेश्‍वर को उन लोगो के खिलाफ होने को और उनके विरुद्ध युद्ध करने को दर्षाता है। अत: मैं भी तुम्‍हारे खिलाफ विद्रोही बन जाऊँगा।

मैं आप ही तुम को सात गुणा मारूँगा।

इसका यह अर्थ है कि मैं तुम्‍हे कई बाड़ दंण्‍ड दुँगा।

तुम्हारे पापों के कारण।

अर्थात तुम्‍हारे लगातार किए हुए पापों के कारण।