hi_tn/lev/26/21.md

2.2 KiB

मेरे विरुद्ध चलते हो।

चलना व्‍यवहार को दर्षाता है। परमेश्‍वर के विरुद्ध चलना उसके खिलाफ होने को दर्षाता है। अत: मेरे खिलाफ विद्रोही।

मैं तुम्हारे ऊपर और सात गुणा संकट डालूँगा।

अत: मैं तुम्हें सात बार मारूंगा।

मैं तुम्हारे ऊपर और सात गुणा संकट डालूँगा।

यहोवा इस्राएलियों के साथ होने वाली आपदाओं का कारण होगा। जैसे की वह उनपे प्रहार करके उनको मारेगा। अत: मैं तुम्‍हारे विरूध आई सात गुणा आपदाओं का कारण बनुँगा।

सात गुणा।

इसका मतलब यह है की यहोवा अपने दण्ड की कठोरता बड़ा देगा।

तुम्हारे पापों के अनुसार।

इसका यह अर्थ है की तुम्‍हारे पापों के अनुसार कि तुमने कितने पाप किए है।

तुम्हारी गिनती घटाएँगे।

इसका यह अर्थ है कि जो तेरे बच्‍चों पर प्रहार करेंगै या जो तेरे बच्‍चों को गसीट कर कँही दूर ले जाएगे।

जिससे तुम्हारी सड़कें सूनी पड़ जाएँगी।

की कोई भी तुम्‍हारी सड़को पे सफड़ ना करेगा। “सूनी पड़ जाएँगी“ का यह मतलब है की वहाँ पर कोई ना होगा।