hi_tn/lev/26/18.md

1.8 KiB

सातगुणी।

इसका मतलब यह है की यहोवा अपने दण्ड की कठोरता बड़ा देगा।

मैं तुम्हारे बल का घमण्ड तोड़ डालूँगा।

इसका यह अर्थ है कि मैं तुम्‍हे दण्‍ड दुगा और तुम्‍हारे घमण्‍ड को खत्‍म कर दुँगा जो तुम अपने बल के कारण महसुस करते हो।

तुम्हारे लिये आकाश को मानो लोहे का और भूमि को मानो पीतल की बना दूँगा।

इसका यह अर्थ है कि परमेश्‍वर आसमान से होने वाली बारीश को रोक देगा जिससे भूमि सख्‍त हो जाएगी जिसके कारण लोग उसपे कोई बीज ना बो सकेंगे और ना ही उसमें कोई फसल उँगा सकेगे।

तुम्हारा बल अकारथ गँवाया जाएगा।

बहुत कठिन काम करने की बात कही जाती है जैसे कि वे अपनी सारी ताकत का इस्तेमाल करते हैं की जब तक उनके पास कुछ ताकत ना रह जाए। अत: तुम बहुत कठिन काम करोगे लेकिन तुम उस कठिन काम से कुछ भी प्राप्‍त कर सकोगे।