hi_tn/lev/26/05.md

1.0 KiB

तुम मनमानी रोटी खाया करोगे।

यहाँ पर रोटी खाने को दर्शाती है, ममानी रोटी का अर्थ है कि जब तक तुम्‍हारा पेट ना बड़ जाए। अत: तुम तब तक खाना खाओगे जब तक तुम्‍हारा पेट नहीं बड़ जाता।

मैं तुम्हारे देश में सुख चैन दूँगा।

मैं भूमि में शांति का कारण बनूंगा।

तलवार तुम्हारे देश में न चलेगी।

यहाँ पर “तलवार“ शब्‍द दुशमनों की सेनाओ को और उनके आक्रमन्‍न को दर्शाती है। अत: कोई सेना तुम पर हमला नहीं करेगी।