hi_tn/lev/25/53.md

1.9 KiB

उनके साथ ऐसे पेश आना।

वह परदेशी जो उन्‍हे सेवको के तोर पर खरीदे वे उनके साथ ऐसा बरताव करे।

उस पर तेरे सामने कठोरता से अधिकार न जताने पाए।

कोई भी उनके साथ बुड़ा बरताव नहीं करेगा।

यदि वह इन रीतियों से छुड़ाया न जाए।

यदि कोई भी इनको उस व्‍यक्‍ति से जिसने उन्‍हे मोल लिया है उससे इन रीतियों से ना छुड़ाए।

इन रीतियों से।

इस तरह।

तो वह जुबली के वर्ष में अपने बाल-बच्चों समेत छूट जाए।

इस्राएली सेवक और उनके बच्‍चे तब तक उन परदेशीयों कि सेवा करते रहे जब तक जुबली का वर्ष ना आ जाए और तब वे परदेशी इस्राएलियों को और उनके बच्चों को मुक्‍त कर दे।

इस्राएली मेरे ही दास हैं।

क्योंकि इस्राएल के लोग मेरे लिए ही सेवक है, यही कारण है कि परमेश्वर चाहता था कि इस्राएलियों को जुबली के साल में आज़ाद किया जाए। वे उसके सेवक थे। उन्हें किसी और के पके सेवक होने की अनुमति नहीं थी।