hi_tn/lev/25/49.md

1.5 KiB

जुबली के वर्ष तक।

एक इस्राएली केवल जुबली के वर्ष के आने तक ही सेवक बना रह सकता है, ये निर्देश जुबली के वर्ष के पहले के है जब कोई इस्राएली अपनी आज़ादी वापस खरीदना चाहता था।

जुबली के वर्ष।

बहाली का एक साल। या भूमि को वापिस करने का और दासों को मुक्‍त करने का साल।

वह जुबली के वर्ष तक हिसाब करे।

उनको यह जानना चाहिए कि विदेशी से इस्राएलियों को मुक्त करने के लिए कितना भुगतान करना होगा।

वह दाम मजदूर के साथ होगा।

जितना दाम कोई व्यक्ति किसी मजदूर को किराये पर लेने के लिए देता है।

उसके बिकने का दाम वर्षों की गिनती के अनुसार हो।

जुबली के पहले वर्षों में जिनमे इस्राएलियों ने लगातार काम किया।