hi_tn/lev/25/31.md

1.2 KiB

परन्तु बिना शहरपनाह के गाँवों के घर।

कुछ गाँवों के आसपास दीवार नहीं थी।

उनका छुड़ाना भी हो सकेगा, और वे छूट भी जाएँगे।

अत: तुम उन बेचे गए घरों को वापिस ले सकते हो और जिन्‍होने उन्‍हे खरिदा हो वह उन्‍हें वापिस करेंगे।

जुबली के वर्ष।

बहाली का एक साल। या भूमि को वापिस करने का और दासों को मुक्‍त करने का साल।

लेवियों के निज भाग के नगरों के जो घर हों।

अत: वह घर जो लेवियों ने उनके नगरो में खरीदे हो।

उनको लेवीय जब चाहें तब छुड़ाएँ।

अत: लेवी उन्‍हे किसी भी समय छुड़ा सकते है।