hi_tn/lev/25/23.md

1.2 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा बोलना जारी रखता है।

भूमि सदा के लिये बेची न जाए।

अत: तुम अपनी भूमि को सदा के लिए किसी अन्‍य मनुष्‍य को न बेचना।

तुम अपने भाग की भूमि को छुड़ाने देना।

अत: तुम यह बात याद रखना की असल मालिक के पास यह अधिकार है की वह जब चाहे उस भूमि को वापिस ले सकता है।

तु उसके कुटुम्बियों में से जो सबसे निकट हो उसे आकर अपने भाईबन्धु के बेचे हुए भाग को छुड़ाने देना।

अत: जिससे तुमने वह भूमि खरिदि हो तु उसके परीवारिक लोगो को उस भूमि को उन्‍हे दुबारा तुझसे खरीदने देना।