hi_tn/lev/25/05.md

1.9 KiB

उसे न काटना... तेरे साथ रहने वाले सब लोगो को भोजन मिलेगा।

याहवे का मतलब है कि वह एक खेत के मालिक को अपने मजदूरों को आयोजित करने और जमीन की कटाई करने की आज्ञा नहीं देगा क्योंकि वह बाकी के छह साल करते है। हालाँकि यहोवा एक व्‍यक्‍ति को खेतो में से जाने कि आज्ञा देगा ताकि उसे वहाँ से जो कोई खाने की चीज मिले वह उसे उठा ले।

बिन छाँटी हुई दाखलता।

इसका यह अर्थ है कि कोई भी उन दाखलताओं का ख्‍याल ना रखेगा और ना ही उने काटेगा जैसे कि वे बाकी के छह सालो में करते है। अत: तुम्‍हारी दाखलताएँ जो तुमने नहीं काटी।

भूमि के विश्रामकाल ही की उपज।

जो कुछ भी उस खेती ना की गई भूमि पे उगे।

विश्रामकाल की भूमि।

इसका यह अर्थ है कि कोई भी उस भूमि का ध्‍यान नहीं रखता था जैसे वे बाकी के छह साल रखा करते थे। अत: तुम्‍हारे बगीचे जिनपे तुम खेती नहीं करते।

भूमि की सब उपज।

जो कुछ भी उस भूमि पर बढ़े।