hi_tn/lev/25/03.md

848 B

दाख की बारी छाँट छाँटकर।

इसका अर्थ यह है कि फलों को बेहतर बढ़ने में मदद करने के लिए डालियों और बेलों को काटना।

सातवें वर्ष भूमि को यहोवा के लिये परमविश्रामकाल मिला करे।

जमीन पर खेती नहीं करने की बात की जा रही है, ताकि जमीन को आराम दिया जा सके। अत: तुम लोगो को हर सातवें वर्ष भूमि पर खेती न करके सब्त के कानून का पालन करना चाहिए।