hi_tn/lev/25/01.md

944 B

तब भूमि को यहोवा के लिये विश्राम मिला करे।

भूमि के बारे में कहा गया है जैसे कि वह एक व्यक्ति हो जो विश्राम करके सब्त का पालन करता है। जिस तरह लोगों को हर सातवें दिन आराम करना होता था, वैसे ही लोगों को हर सातवें साल जमीन पर खेती न करके परमेश्‍वर का सम्मान करना था। अत: तुम लोगो को सब्त के कानून का पालन करना चाहिए और हर सातवें वर्ष भूमि को यहोवा के लिए आराम देना चाहिए।