hi_tn/lev/24/19.md

2.1 KiB

संबध्‍दित कथन।

यहोवा ने मूसा को बताया अगर कोई मनुष्‍य कोई बड़ा काम करे तो लोगो को क्‍या करना चाहिए ।

वैसा ही उसके साथ भी किया जाए।

अत: तुम उसके साथ भी वैसा ही करना।

अंग-भंग के लिए अंग-भंग, आँख के बदले आँख, दाँत के बदले दाँत।

यह वाक्‍य इस बात पे जोर देता है कि उस व्‍यक्‍ति को भी वैसी ही हानी होनी चाहिए जैसी उसने दुसरे के साथ की हो।

अंग-भंग के लिए अंग-भंग।

यह टुटी हड्डियों को दर्षाता है। अत: अगर वह किसी व्‍यक्‍ति की हड्डी तोड़े तो उसकी भी एक हड्डी तोड़ी जाए।

आँख के बदले आँख।

यह आंखो के गंभिर रूप से जख्‍मि होने या उसके जड़कने को दर्शाता है। अत: अगर वह किसी कि आँख को नष्‍ट करे तो उसकी आँख भी नष्‍ट की जाए।

दाँत के बदले दाँत।

यह मुंह से निकलने वले दाँत को दर्शाता है। अत: अगर वह किसी का दाँत निकाले तो उसका भी दाँत निकाला जाए।

मनुष्य का मार डालनेवाला मार डाला जाए।

अत: उन्‍हे उस व्‍यक्‍ति को मार डालना चाहिए जो कोई किसी दुसरे व्‍यक्‍ति को मारे।