hi_tn/lev/24/07.md

1.3 KiB

जोड़ने वाला वाक्य

यहोवा ने मिलापवाले तम्‍बु की चीजों के बारे में मूसा को आज्ञा देना जारी रखा।

तु एक-एक पंक्ति पर शुद्ध लोबान रखना।

तुम्‍हे हर पंक्ति में लोबान के आगे शुद्ध धूप लगाना होगा।

स्मरण दिलानेवाली वस्तु।

अर्थात एक भेंट जो लोबान को दर्षाए या लोबान जो एक भेंट को दर्षाए।

वह यहोवा के लिये हव्य हो।

तु धूप को यहोवा के हव्‍य के लिए जलाना।

वह भेंट।

यह रोटी जो भेंट की जाए।

हारून के लिये परमपवित्र वस्तु ठहरे।

क्‍योकि उन्‍होने उस भेंट में से लिया।

वह यहोवा के हव्य है।

यहोवा के लिए जलाई जाने वाली भेंट।