hi_tn/lev/23/39.md

1.3 KiB

संबध्‍दित कथन।

यहोवा ने मूसा को बताना जारी रखा कि लोगों हर साल क्या करना चाहिए

झोपड़ियों का पर्व।

यह उनका एक उत्सव है, जिसके दौरान इस्राएली सात दिनों तक अस्थायी झोपड़ियों में रहते थे, ताकि वे मिस्र छोड़ने के बाद जंगलो में बिताए गए समय को याद करे।

सातवें महीने के पन्द्रहवें दिन।

यह इब्रानियों के कैलेंडर का सातवा महिना है।पन्द्रहवां दिन पश्चिमी कैलेंडर में अक्टूबर की शुरुआत के पास है।

जब तुम देश की उपज को इकट्ठा कर चुको।

यहाँ पे उपज शब्‍द अलग अलग फसलो को दर्षाता है। अत: जब तुम फसले इकट्ठा कर लो।