hi_tn/lev/23/30.md

1.7 KiB

जोड़ने वाला वाक्य

यहोवा ने मूसा को बताना जारी रखा कि लोगों हर साल क्या करना चाहिए

उस दिन।

प्रायश्चित के दिन।

यह तुम्हारी पीढ़ी-पीढ़ी में तुम्हारे घराने में सदा की विधि ठहरे।

इसका यह अर्थ हे कि हारून और उसके वंशज इन आज्ञाओं को सदा मानते रहे।

वह दिन तुम्हारे लिये परमविश्राम का हो।

यह कोई आम विश्राम दिन नहीं है यह प्रायश्चित के दिन का खास विश्राम दिन है।

उसमें तुम उपवास करना।

इसमें उपवास रखने का मतलब है कि वे कुछ खाना ना खाएंगे। अत: तुम उपवास रखना और कुछ ना खाना।

उस महीने के नवें दिन।

यह इब्रानियों के कैलेंडर का सातवा महिना है। नोंवा दिन पश्चिमी कैलेंडर में सितंबर के अन्‍त में है। अत: सातवे महिना का नोंवा दिन।

सांझ से अगली सांझ तक

सुर्य अस्‍त से अगले सुर्य अस्‍त तक।