hi_tn/lev/23/23.md

805 B

सातवें महीने के पहले दिन।

यह इब्रानियों के कैलेंडर का सातवाँ महीना है।पहला दिन पश्चिमी कैलेंडर में सितंबर के मध्य में है।

परमविश्राम हो।

वह एक समय है जो कि केवल परमेश्‍वर कि अराधना के लिए है ना कि काम करने के लिए।

यहोवा के लिये एक हव्य चढ़ाना।

अर्थात तुम तुम यहोवा को जलाए जाने वली बलिदान की एक भेंट देना।